
Sanju Samson Dismissals vs England: 3 टी20 मैच और तीनों बार एक ही पैटर्न पर आउट... संजू सैमसन बने टीम इंडिया की कमजोर कड़ी, बाउंसर देख उड़ रहे होश
AajTak
Sanju Samson All Dismissals in England T20 series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में 28 जनवरी को हुआ, जिसे इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा. वहीं संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं.
Sanju Samson weakness: ...तो इंग्लैंड ने राजकोट टी20 में आखिरकार वापसी कर ही ली. एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम इस मैच को गंवा देगी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम को इस मुकाबले में 26 रन से जितवा दिया. वहीं इस मुकाबले में एक समय भारतीय टीम जीतने की सिचुएशन में थी, पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों पर ऐसी नकेल कसी कि टीम इंडिया का सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बनाने का सपना धरा रह गया.
इंग्लैंड की टीम ने 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हुए मुकाबले में पहले खेलते हुए 171/9 का स्कोर खड़ा किया. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम महज 145/9 रन ही 20 ओवर्स में बना सकी.
इस मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जिस तरह से आउट हुए, उस पर सवाल उठे. उससे साफ तौर पर नजर आया कि संजू सैमसन शॉर्ट ऑफ लेंग्थ (बाउंसर) गेंद के सामने असहज हैं. यह भी पढ़ें: शमी और सूर्यकुमार का फ्लॉप शो... जमकर कुटे रवि बिश्नोई, इन 5 कारणों से हारी भारतीय टीम
संजू सैमसन जिन्हें पहले दो मैचों (कोलकाता और चेन्नई) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शॉर्ट गेंद पर आउट किया था, उनकी यही कमजोरी राजकोट में भी नजर आई.
एक बार फिर जोफ्रा ने उनको शॉर्ट ऑफ लेंग्थ गेंद फेंकी और संजू सैमसन फिर से ठीक उसी तरह पुराने पैटर्न में आउट हो गए. संजू ने इस मैच में 6 गेंदों पर महज 3 रन बनाए. इससे पहले संजू ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 26 तो चेन्नई में 5 रन बनाए थे. यह भी पढ़ें: वरुण का 'पंजा' नहीं आया काम... राजकोट में हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने चखा जीत का स्वाद
शॉर्ट गेंद पर प्रैक्टिस भी की पर नतीजा सिफर... संजू सैमसन ने राजकोट पहुंचने पर नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट संग प्रैक्टिस भी की थी. लेकिन मैच के दौरान एक बार फिर से वो ऑर्चर का शिकार बन गए. सैमसन ने 2024 के आखिर में साउथ अफ्रीका में एक ड्रीम सीरीज खेली थी, जहां उन्होंने चार टी20 मैचों में दो शतक लगाए थे. वहीं उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 मैच में भी शतक लगाया था. संजू को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया, जो वनडे फॉर्मेट है.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.