
ICC CEO Geoff Allardice: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ICC सीईओ ने छोड़ा अपना पद , कहीं ये वजह तो नहीं?
AajTak
ज्योफ एलार्डिस ने अगले महीने होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट से कुछ हफ्ते पहले मंगलवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारी (CEO) के पद से हटने की घोषणा की.
ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) ने अगले महीने होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट से कुछ हफ्ते पहले आईसीसी मुख्य कार्यकारी (CEO) के पद से हटने की घोषणा की. बोर्ड के एक सदस्य ने संकेत दिया है कि मेजबान पाकिस्तान की तैयारी में कमी की "स्पष्ट तस्वीर" पेश करने में उनकी विफलता इस कदम के पीछे के कई कारणों में से एक है.
एलार्डिस ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ से 2012 में आईसीसी में क्रिकेट महाप्रबंधक के तौर पर जुड़े थे. इस 57 साल के खेल प्रशासक को 8 महीने तक कार्यवाहक सीईओ के रूप में कार्य करने के बाद नवंबर 2021 में सीईओ नियुक्त किया गया था.
एलार्डिस ने यहां जारी बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. क्रिकेट की वैश्विक पहुंच बढ़ाने से लेकर आईसीसी सदस्यों के लिए व्यावसायिक आधार तैयार करने तक हमने जो परिणाम हासिल किए हैं उन पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है.’
आईसीसी के आधिकारिक बयान में एलार्डिस के जाने के सटीक कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि यह घटनाक्रम कुछ समय से चल रहा था.
बोर्ड के सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'अमेरिका में आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने की स्थिति के मामले में बुरी तरह विफल रहा और साथ ही यह बजट से भी अधिक खर्च हो गया, ऑडिटिंग अभी भी की जा रही है.'
हालांकि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने खेल में उनके योगदान के लिए एलार्डिस की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'आईसीसी बोर्ड की ओर से मैं ज्योफ को उनके मुख्य कार्यकारी के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके प्रयासों ने वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.