WTC फाइनल: विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा सब फेल... ऑस्ट्रेलिया से अकेले लड़ रहे अजिंक्य रहाणे
AajTak
WTC फाइनल मुकाबले में दूसरा दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए हैं. जबकि भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं.
ICC WTC final 2023 India vs Australia: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन (8 जून) का खेल खत्म हो गया है. दोनों दिन कंगारू टीम ही भारी रही है.
बता दें कि इस खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. उनकी यह पारी दूसरे दिन खत्म हुई. इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी तो इसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप नजर आया.
तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी
WTC फाइनल में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ओपनर ने टीम को तेज शुरुआत दी थी और 3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 22 रन जड़ दिए थे. मगर इसके बाद पूरा मामला गड़बड़ा गया.
भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए. पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शिकार बनाया. रोहित 15 रनों पर LBW आउट हुए. इसके बाद अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. गिल 13 रन बनाकर चलते बने.
Stumps on Day 2 of the #WTC23 Final!#TeamIndia 151/5 at the end of day's play and trail by 318 runs in the first innings. Join us tomorrow for Day 3 action 👍🏻👍🏻 Scorecard ▶️ https://t.co/0nYl21pwaw pic.twitter.com/dT7aOmDMWQ
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.