WTC फाइनल: क्या शॉर्ट बॉल बनेगी विराट कोहली की कमजोरी? सामने आया ये वीडियो
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे इस खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया इंट्रा-स्क्वॉड मैच के अलावा नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रही है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे इस खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया इंट्रा-स्क्वॉड मैच के अलावा नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रही है. बीसीसीआई टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो और फोटो शेयर कर फैन्स को अपडेट करता रहता है. Three sleeps away from the BIG GAME. 👍👍 How excited are you? 🙌 🙌#WTC21 #TeamIndia pic.twitter.com/nqaI6cf33H बोर्ड ने मंगलवार को टीम इंडिया के अभ्यास का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.