World Cup Final 2023 Pitch Rating: वर्ल्ड कप फाइनल समेत भारत के 5 मैचों की पिच 'एवरेज', इस मुकाबले की 'अच्छी'... ICC ने रेटिंग से चौंकाया
AajTak
ICC ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 और एक सेमीफाइनल की पिचों को एवरेज रेटिंग दी है, ICC का यह बयान हैरान करने वाला है. वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
ODI World Cup Final 2023 Pitch Rating: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल के लिए पिच को 'एवरेज' रेटिंग दी है. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मुकाबले में छह विकेट से शिकस्त दी थी.
वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की पिच को भी 'एवरेज' रेटिंग दी गई है. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की पिच, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था, उसको 'अच्छी' रेटिंग दी गई है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को पुरानी पिच पर हुआ था. इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, इसके बाद टॉस जीतकर अहमदाबाद की धीमी पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 240 रन ही बना पाई. इसके बाद कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की मदद से केवल 43 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
वहीं वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 49.4 ओवर में 212 रन पर आउट कर दिया और फिर 47.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
एंडी पाइक्रॉफ्ट और जवागल श्रीनाथ ने दी पिच रेटिंग फाइनल के लिए पिच रेटिंग आईसीसी मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल के लिए पिच रेटिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ द्वारा दी गई है. पैट कमिंस फाइनल की पिच देख टेंशन में दिखे थे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कंगारू टीम अहमदाबाद की पिच को लेकर काफी चिंतित दिखी थी, ऐसी खबरें थीं कि अपने कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए विकेट के बारे में चिंता जताई थी. इस पिच का उपयोग फाइनल से पहले वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के लिए किया गया था.
हालाँकि, प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने इसे "काफी अच्छा विकेट" करार दिया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि मेजबान टीम द्वारा तैयार की गई पिच उन्हीं पर भारी पड़ गई. भारत के पांच मैचों की पिच एवरेज कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले. इनमें पांच मैचों में पिच को आईसीसी ने एवरेज की रेटिंग दी है. फाइनल के अलावा मेजबान टीम के कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, लखनऊ में इंग्लैंड बनाम, अहमदाबाद में पाकिस्तान, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के मैचों के पिच को एवरेज रेटिंग दी गई.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.