WI vs AUS: क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर रचा इतिहास, T20 में पूरे किए 14 हजार रन
AajTak
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 29वां रन बनाते ही वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए. क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. When the lion roars..🤫 🤫 #WIvAUS #MissionMaroon pic.twitter.com/L5eDodIR2e What a special moment!❤️#WIvAUS #MissionMaroon pic.twitter.com/0kPS7V2UF6India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.