
who will get Bappi lahiri s gold? बप्पी दा की मौत के बाद किसे मिलेगा सारा सोना? किसके नाम कर गए बेशकीमती जूलरी
AajTak
इंडिया टुडे ने बप्पी लाहिड़ी के करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि आखिर ये सोना किसे मिलेगा. सूत्र के मुताबिक बप्पी दा अपने सोने को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे. वे इन्हें एक सुरक्षित केस में रखा करते थे. खुद बप्पी दा इनकी सफाई करते थे और संभालते थे.
संगीत के अलावा अगर बप्पी लाहिड़ी का कोई और प्रेम मशहूर था तो वो था सोने से उनका प्यार. सोने के गहनों से लदे रहने वाले बप्पी दा, सोने को खुद के लिए लकी मानते थे. उन्होंने इसका कारण भी साझा किया था कि उन्हें जब जब सोना दिया गया, उनके गाने भी उसी तरह हिट होते रहे. अब बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद इतने सारा सोना आखिर किसे दिया जाएगा, आइए जानें.
इंडिया टुडे ने बप्पी लाहिड़ी के करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि बप्पी दा के सोने का क्या होगा? सूत्र के मुताबिक बप्पी दा अपने सोने को बहुत सुरक्षित रखते थे. वे इन्हें एक प्रोटेक्टिव केस में रखा करते थे. खुद बप्पी दा इनकी सफाई करते थे और संभालते थे.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.