
Who is Sheezan Khan? कौन हैं एक्टर शीजान खान? जिसके मेकअप रूम में तुनिशा ने किया सुसाइड
AajTak
तुनिशा शर्मा सुसाइड केस मेें एक नया एंगल सामने आया है. तुनिशा की मां ने उनके को-स्टार शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शीजान का जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र एक परिवार में हुआ है. जीशान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. पेशे से वो एक्टर और मॉडल हैं.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. एक्ट्रेस को लेकर आई इस खबर ने सबको सन्न कर दिया है. हर किसी के मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर तुनिशा ने ऐसा क्यों किया. वहीं अब तुनिशा शर्मा केस में एक नया खुलासा हुआ. एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीजान मोहम्मद खान पर बड़ा आरोप लगाया है.
तुनिशा की मां ने शीजान पर लगाया आरोप तुनिशा शर्मा और शीजान एम खान आलीबाबा शो में साथ काम कर रहे थे. सोनी टीवी पर आने वाले अलीबाबा शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जा रहा था. वहीं अब एक्ट्रेस की मां ने शीजान को तुनिशा की सुसाइड का गुनाहगार बताया है. तुनिशा शर्मा की मां का कहना है कि एक्ट्रेस शीजान से बेहद परेशान चल रही थीं. तंग आकर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
पुलिस के मुताबिक, तुनिशा की मां ने जीशान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. तुनिशा मां ने शीजान पर उनकी बेटी को सुसाइड करने के लिये उकसाने का आरोप लगाया है.
कौन हैं शीजान मोहम्मद खान? शीजान खान का जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र एक परिवार में हुआ है. जीशान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. पेशे से वो एक्टर और मॉडल हैं. जीशान ने कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी. 'जोधा अकबर' शो में जीशान को अकबर के बचपन का रोल अदा करते हुए देखा गया था.
इसके बाद उन्हें टीवी सीरीज 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' में तुनिशा शर्मा के साथ लीड रोल में देखा गया. जीशान के इंस्टाग्राम अकाउंड पर तुनिशा के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं. इन फोटोज और वीडियोज से पता चलता है कि दोनों स्टार्स अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. एक्टिंग के अलावा जीशान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी फोकसड रहते हैं. सोशल मीडिया पर जीशान के वर्कआउट वीडियोज भी मौजूद हैं.
शीजान के लिए तुनिशा का पोस्ट इंटरनेशनल मेन डे पर तुनिशा ने शीजान के लिए एक पोस्ट लिखा था. वो लिखती हैं, 'मुझे ऐसे ही ऊपर उठाने वाले व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! आप मेरी लाइफ के सबसे मेहनती, भावुक, एक्साइटिंग और सबसे खूबसूरत शख्स हैं! आप नहीं जानते कि आप क्या हैं और यही सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं. एक व्यक्ति अपने परिवार और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है! सभी पुरुषों को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई!'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.