
Who is Jainil Mehta: लोगों ने दिए ताने, बुलाया गे, फिर भी नहीं मानी हार, 'घाघरा बॉय' ने न्यूयॉर्क में लगाए देसी गानों पर ठुमके
AajTak
घाघरा पहन बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपने डांस का टैलेंट दिखा चुकी हैं. बहुत सी अभिनेत्रियों ने फिल्मों में काफी भारी और चौड़ा घाघरा पहन जमकर डांस किया, जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है. लेकिन इस बार लोगों का दिल एक लड़का जीत रहा है जो न्यूयॉर्क की सड़कों पर घाघरा पहन कर डांस कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर आजकल हर कोई डांस वीडियोज बनाकर फेमस होना चाहता है, पर कुछ को ही वो मुकम्मल मुकाम मिल पाता है. ऐसा ही एक शख्स है जिसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए यूएस में शिफ्ट होना पड़ा. जी हां, हम बात कर रहे हैं जैनिल मेहता की, जिन्हें डांस करना सिर्फ पसंद ही नहीं, इसी को अपना पैशन भी मानते हैं.
जैनिल को पसंद है घाघरा पहनना जैनिल 22 साल के हैं, और उन्हें घाघरा पहन कर डांस करना बेहद पसंद है. पेशे से कोरियोग्राफर ने #MeninSkirts मुहिम की शुरुआत की है, जिससे घाघरा को जेंडर न्यूट्रल बनाया जा सके. बचपन में जैनिल अपनी मम्मी का घाघरा पहनकर अपने कमरे में डांस किया करते थे. जैनिल ने बताया कि ''लास्ट इयर मैंने एक वीडियो शूट किया था, जिसमें मैं और मेरी एक फ्रेंड ने घाघरा पहन कर डांस किया था, वो राधा कृष्णा को दर्शाने वाला वीडियो था, जिनमें समानता थी, कोई अलग भाव नहीं.''
जैनिल कहते हैं कि 'मुझे घाघरा पहनना बहुत पसंद है क्योंकि इसका फ्लेयर आपके डांस मूव्स को और निखार देता है. इसे पहन कर डांस करने से एक ग्रेस फील होता है.' जैनिल को अकसर ही लोगों के ताने सुनने पड़ते थे, कोई उन्हें पूछता था तुम गे हो, कोई कहता बायसेक्शुअल हो क्या? लेकिन धीरे-धीरे उन्हें तारीफें भी मिलने लगी, लोग उन्हें जानने लगे, समझने लगे.
कैसे शुरू हुआ सिलसिला?
जैनिल पांच साल की उम्र से ही डांस कर रहे हैं. उनके दादा जी और जैनिल को हम साथ-साथ हैं मूवी का मैय्या यशोदा गाना बेहद पसंद है. बचपन में जैनिल इस गाने पर खूब डांस करते थे, यहीं से जैनिल के पैशन की शुरुआत हुई. वो न्यूयॉर्क में अपनी खुद की डांस अकादमी भी चलाते हैं. जैनिल को कई बॉलीवुड स्टार्स का भी सपोर्ट मिला है. जैनिल विश करते हैं कि भारत में भी जेंडर इक्वालिटी की मुहिम को फैला पाएं.
जैनिल ने कई बॉलीवुड सॉन्ग्स पर परफॉर्म किया है. आलिया की फिल्म गंगूबाई के गाने पर जैनिल न्यूयॉर्क की सड़कों पर घाघरे में डांस करते नजर आए थे. जैनिल का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था और लोगों ने उनके मूव्स को काफी पसंद भी किया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.