
Who is Abdul Karim Telgi? ट्रेन में मूंगफली बेचने वाले ने किया सबसे बड़ा घोटाला, जानें कौन थे अब्दुल करीम तेलगी?
AajTak
'स्कैम 1992' के मेकर्स ने अपनी दूसरी फ्रेंचाइजी वेब सीरीज की घोषणा कर दी है. इस वेब सीरीज का नाम 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' होने वाला है. यह वेब सीरीज 'रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित होगी. इस किताब को जर्नलिस्ट संजय सिंह ने लिखा है.
हिट वेब सीरीज 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' के मेकर्स ने अपने दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. सोनीलिव के व्यूअर्स के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. इस वेब सीरीज का नाम 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' होगा. इस फ्रेंचाइजी का पहला सीजन साल 1992 में हुए इंडियन स्टॉक मार्केट स्कैम पर आधारित था तो वहीं, इसका जूसरा सीजन अब्दुल करीम तेलगी की स्टोरी को दिखाएगा, जिसने साल 2003 में स्टैंप पेपर स्कैम किया था. इस सीजन को भी हर्ष मेहता ही डायरेक्ट करेंगे.
वेब सीरीज के दूसरे सीजन का पूरा नाम 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम तेलगी' बताया जा रहा है. यह एक हिंदी बुक पर आधारित सीरीज होने वाली है. किताब का नाम है 'रिपोर्टर की डायरी', जिसे लिखा है जर्नलिस्ट संजय सिंह ने. संजय सिंह ने ही यह स्कैम स्टोरी मीडिया में ब्रेक की थी. इसका पूरा श्रय संजय सिंह को ही जाता है.
कौन थे अब्दुल करीम तेलगी? अब्दुल करीम तेलगी पर साल 2001 में स्टैंप पेपर स्कैम का आरोप लगा था. स्कैम की इस स्टोरी से पूरा देश हिल गया था. अब्दुल करीम तेलगी को इसी साल जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. साल 2018 में महाराष्ट्र के नाशिक सेशन कोर्ट ने अब्दुल करीम तेलगी और छह अन्य साथियों को इस केस में आरोपी छहराया गया था. सभी के खिलाफ ठोस सबूत मिले थे. हालांकि, तेलगी का निधन साल 2017 में ही हो गया था.
20 हजार करोड़ के स्टैंप पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी की अस्पताल में मौत
अब्दुल करीम तेलगी कर्नाटक के खानापुर के रहने वाले थे. इनके पिता इंडियन रेलवे में कार्यरत थे. जब अब्दुल करीम तेलगी बहुत छोटे थे, तभी इनके पिता का निधन हो गया था. पिता के जाने के बाद परिवार को सब्जी, फल और मूंगफली बेचकर काम चलाना पड़ा था. ट्रेन में ही वह यह सब बेचा करते थे. तेलगी ने अपनी स्कूलिंग लोकल सर्वोदय विद्यालय से पूरी की थी. इसके बाद बी कॉम की डिग्री हासिल करने के लिए वह बेलगाम के एक कॉलेज गए. इसके बाद कमाई करने के लिए वह मुंबई गए. मुंबई में कुछ समय बिताने के बाद अब्दुल करीम तेलगी साउदी शिफ्ट हो गए, जिससे वह जीवन में और पैसा और शोहरत कमा सकें. कुछ सालों बाद वह मुंबई वापस आए और खुद को बिजनेस शुरू किया. यह बिजनेस फेस स्टैंप और स्टैंप पेपर का उन्होंने शुरू किया.
कैसे की इस बिजनेस की शुरुआत? अब्दुल करीम तेलगी जब सउदी से मुंबई वापस आए तो वह पहले ट्रैवल एजेंट बने. अपने मन से कई डॉक्यूमेंट्स और स्टैम पेपर्स बनाए, जिससे वह सउदी अरेबिया में लोगों को भेज सकें. साल 1993 में इमिग्रेशन अथॉरिटी ने अब्दुल करीम तेलगी के एक्शन्स पर नजर रखनी शुरू कर दी. इसी साल अब्दुल करीम तेलगी को जेल की हवा खानी पड़ी. उनपर चीटिंग और जालसाजी का आरोप लगा. इसके लिए अब्दुल करीम तेलगी को साउथ मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में कई रातें बितानी पड़ीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.