WHO ने की Covaxin के Phase 3 ट्रायल के नतीजों की तारीफ, बढ़ी Approval मिलने की उम्मीद
Zee News
WHO की चीफ साइंटिस्ट ने कहा है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे अच्छे हैं. इसकी Overall Efficacy अच्छी है.
नई दिल्ली: भारतीय कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित किए गए कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल नतीजों को लेकर अच्छी खबर आई है. डब्ल्यूएचओ (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने खुलासा किया है कि इसके फेज 3 के ट्रायल (Phase 3 Trial) के नतीजे अच्छे हैं. इसके डेटा के प्री-सबमिशन की मीटिंग 23 जून को हुई थी और डेटा पैकेट को इकट्ठा किया जा रहा है. डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 'वैक्सीन की समग्र प्रभावकारिता (Overall Efficacy) काफी अधिक है. डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावकारिता कम है लेकिन फिर भी यह काफी अच्छा है.' यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने का इंतजार है.More Related News