Whatsapp डेटा की मंडी और 450 दिन पानी में ज़िंदा रहने वाला फोन : सबका मालिक Tech Ep 93
AajTak
Cybernews की रिपोर्ट में एक नया ख़ुलासा हुआ है. 84 देशों के 50 करोड़ से ज़्यादा व्हाट्सअप यूज़र्स का डाटा Hacking community forum पर बिक रहा है, तो WhatsApp से अपने यूज़र्स की डाटा प्राइवेसी में कहा चूक हो जाती है? Xiaomi 12 Pro, Lava Blaze 5G और एक ऐसे App का रिव्यू जिसपर आप अपने आर्टिफिशियल साथी से मिल सकते है. सन यूके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ब्रिटिश महिला का iPhone 8 Plus एक साल पहले समुद्र में खो गया था. लेकिन एक साल तक सुमद्र में रहने के बाद भी iPhone 8 Plus काम कर रहा था.
WhatsApp के लगभग लगभग 50 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर को सेल के लिए उपलब्ध करवाया गया है. Cybernews की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. साल 2022 के डेटाबेस से वॉट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर को बेचा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 80 देशों के व्हाट्सप्प यूज़र्स डेटा डार्क वेब पर मौजूद Hacking community forum पर बिक रहा है. इसमें भारत समेत रूस, इटली, इजिप्ट, ब्राज़ील स्पेन जैसे देशों के यूज़र्स का डाटा शामिल है. हालाँकि व्हाट्सप्प की तरफ से इस लीक को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है और न ही कंपनी ने इस ख़बर पर कोई कन्फर्मेशन दिया गया है. लेकिन रिपोर्ट ये दावा करती है की उन्होंने कई डेटा सैम्पल्स की जांच की है जिससे ये पता चला है की ये लीक सही है. तो अब सवाल ये उठता है की व्हाट्सप्प की तरफ से बार बार डेटा सिक्योरिटी की गारंटी देने के बावज़ूद कैसे डेटा लीक हो जाता है. और क्या सही में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हमारा डेटा सेफ है, सुनिए ऐसे ही सवालों के जवाब हमारे सेगमेंट "The Big Tech Story" में.
Xiaomi की फोन सीरीज है Xiaomi 12. इसी सीरीज का फोन है Xiaomi 12 Pro. Triple कैमरा सिस्टम के साथ पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है. साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले और बेहतरीन Snapdragon 8 gen 1 चिप है. 8 GB और 12 GB Ram के साथ फिलहाल ये फोन बाजार में बिक रहा है. Lava ने बाजार में अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन लांच किया है. MediaTek’s Dimensity 700 chip के साथ ये फ़ोन लांच हुआ है. इसमें HD डिस्प्ले दी गयी है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है. एक App है जिसका नाम है Replika. ये एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट चैटबॉट App है. इसके ज़रिये आप अपने AI companion से किसी भी विषय पर बात कर सकते है जैसे की आप अपने किसी दोस्त से बात करते है. 2013 में लांच हुए इस App को पूर्व पत्रकार और MBA ग्रेजुएट Eugenia Kuyda ने बनाया है. इन्ही दो मोबाइल फोन्स और Replika App के पर्सनल यूज़र एक्सपीरियन्स पर बात की है हमने अपने सेगमेंट "In Our Devices" में.
iPhone वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं. लेकिन, इसकी भी एक लिमिट होती है. यानी बहुत ज्यादा डेप्थ वॉटर और ज्यादा टाइम के बाद iPhone या दूसरे फोन की वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग काम नहीं करती है. एक साल समुद्री पानी में रहने के बाद भी iPhone को सही सलामात देखकर लोग हैरत में है. सन यूके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ब्रिटिश महिला क्लेयर एटफील्ड का iPhone 8 Plus एक साल पहले समुद्र में खो गया था. लेकिन जब क्लेयर को उनका फोन वापस मिला तो उनके होश उड़ गए. एक साल तक सुमद्र में रहने के बाद भी iPhone 8 Plus काम कर रहा था. दरअसल साल 2021 में जब वो में पैडल बोर्डिंग कर रही थीं तो वह समुद्र में काफी दूर निकल गई और अपने बोर्ड से गिर गई. और इस तरह उनका फोन समुद्र में खो गया. बाद में आईफोन ब्रैडली नाम के एक व्यक्ति को मिला और उसने महिला को इसकी जानकारी दी. हालांकि iPhone एक वाटरप्रूफ बैग में था. फिर भी यह उबड़-खाबड़ समुद्र और दूसरी चीजों से बचने में कामयाब रहा. तो iPhone की इसी चौंका देने वाली ख़बर पर हमने बात की है हमारे सेगमेंट "Absurd News" में.
Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G Review: अगर आप एक प्रीमियम टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ ही ऑप्शन हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Samsung Galaxy Tab S10 Ultra 5G है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये एक प्रीमियम टैबलेट है, जो एक लाख के बजट में आता है, लेकिन सवाल है कि क्या आपको ये डिवाइस खरीदना चाहिए.
Samsung Galaxy S25 Quick Review: सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज का सबसे छोटा फोन यानी Galaxy S25 एक बेहतरीन डिवाइस है. मैं पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर रहा हूं. इसके कॉम्पैक्ट साइज और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन शानदार है. इसमें आपको सिर्फ बेहतरीन हार्डवेयर ही नहीं बल्कि मेरी नजर में सबसे शानदार सॉफ्टवेयर भी मिलता है.
ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman बुधवार को भारत पहुंचे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई. दिल्ली में हुई मीटिंग में दोनों के बीच भारत में AI की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई. Sam Altman ने भारत और भारतीयों की तारीफ भी की. यहां किफायती AI टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा हुई.
Celebrity Trainer Yogesh Bhateja Interview: सोनू सूद के पर्सनल ट्रेनर और कंगना, कपिल शर्मा, तमन्ना भाटिया जैसे कई सेलेब्स को ट्रेनिंग देने वाले कोच योगेश भटेजा ने इंटरव्यू में वेट लॉस, डाइट और फिटनेस के बारे में काफी आसान शब्दों में समझाया. योगेश के तरीकों को कोई भी काफी आसानी से अपने रूटीन में शामिल कर सकता है और फिट हो सकता है.
Openai ने एक नए एआई एजेंट को इंट्रड्यूस किया है. इस नए एआई एजेंट का नाम deep research है. इस एजेंट को चैटजीपीटी का यूज करके डिटेल रिसर्च करने के लिए डिजाइन किया गया है. ओपन एआई ने इससे पहले 23 जनवरी को अपने पहले एआई एजेंट Operator को लॉन्च किया था. आइए वीडियो में इस नए एआई एजेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं, साथ ही ये भी, कि ये एआई एजेंट, कैसे कंपनी के पिछले एआई एजेंट Operator से अलग है. लेकिन..