WhatsApp डाउन होने का Telegram को मिला जबरदस्त फायदा, 6 घंटे में जुड़े इतने लाख यूजर्स
AajTak
WhatsApp आउटेज ने Telegram को काफी फायदा करवा दिया. वॉट्सऐप अभी हाल ही में काफी देर तक डाउन रहा था. वॉट्सऐप ही नहीं बल्कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस भी लगभग 6 घंटे तक डाउन रही थी. वॉट्सऐप के डाउन रहने से Telegram को काफी फायदा पहुंचा है.
WhatsApp आउटेज ने Telegram को काफी फायदा करवा दिया. वॉट्सऐप अभी हाल ही में काफी देर तक डाउन रहा था. वॉट्सऐप ही नहीं बल्कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विस भी लगभग 6 घंटे तक डाउन रही थी. वॉट्सऐप के डाउन रहने से Telegram को काफी फायदा पहुंचा है.
वॉट्सऐप आउटेज के दौरान Telegram ने 70 मिलियन यूजर्स को ऐड किया. सोशल मीडिया कंपनी ने आउटेज का कारण फॉल्टी कॉन्फिग्रेशन को बताया है. इससे दुनियाभर के 3.5 बिलियन यूजर्स प्रभावित हुए थे. वॉट्सऐप डाउन के दौरान यूजर्स Telegram और Signal का यूज करने लगे थे.
Telegram CEO Pavel Durov ने बताया कि आउटेज के दौरान इसने 70 मिलियन यूजर्स को ऐड किया था. उन्होंने अपनी टीम को भी बधाई दी कि किस तरह उन्होंने अचानक बढ़े इस ग्रोथ को हैंडल किया. उन्होंने ये भी बताया कि इस अमेरिकी यूजर्स को टेलीग्राम थोड़ा स्लो लगा होगा.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.