West Bengal violence: BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बंगाल हिंसा पर दिया विवादित बयान, कहा- यहां ताड़का की सरकार
Zee News
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत के बाद से राज्य में हिंसा हो रही है, जिसके बाद बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन और एनआरसी की मांग की है.
भोपाल: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत के बाद से राज्य में हिंसा हो रही है. इस पर मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर विवादित टिप्पणी की है. मुमताज लोकतंत्र,हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम,हत्या,बलात्कार हे कलंकिनी..बस्स्स् शठे शाठ्यम समाचरेत,टिट फॉर टैट करना ही होगा।राष्ट्रपति शासनऔर NRCबस यही उपाय हैं।संतोऔर वीरोंकी भूमि पर ताड़का का शासन हो गया।अबतो "राम" बनना ही होगा। जय श्री राम पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जनता पर अत्याचार किया जा रहा है, वह अत्यंत दुःखदायी और निंदनीय है। प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने बंगाल में हो रही हिंसा पर ट्वीट किया और बीजेपी के अलावा आरएसएस को भी टैग किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुमताज लोकतंत्र, हिंदुओं, बंगाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार. हे कलंकिनी.. बस्स. शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और एनआरसी. बस यही उपाय हैं. संतो और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो 'राम' बनना ही होगा. जय श्री राम.'More Related News