West Bengal Election: पहले चरण के लिए वोटिंग आज, 191 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
Zee News
पहले चरण के तहत आने वाली 30 सीटों में से ज्यादातर सीटें नक्सलवाद से प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तहत हैं. इसको लेकर अफसरों ने कहा है कि इलाके की सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए पहले चरण के चुनाव का आगाज हो चुका है. बंगाल में आज पहले चरण के लिए 30 सीटों पर चुनाव होंगे. इन 30 विधानसभा सीटों पर 73 लाख से भी ज्यादा वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण के तहत आने वाली 30 सीटों में से ज्यादातर सीटें नक्सलवाद से प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तहत हैं. इसको लेकर अफसरों ने कहा है कि इलाके की सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए हैं. चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी.More Related News