West Bengal Election: कोरोना संकट के बीच PM मोदी की रैली को लेकर बड़ा बदलाव, 23 अप्रैल को 4 रैलियां
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 23 अप्रैल को वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल में जारी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैलियों के स्वरूप में बदलाव किया जाएगा. बिहार की तर्ज पर पीएम मोदी 23 अप्रैल को बंगाल में वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बंगाल में 23 अप्रैल को मालदा , मुर्शिदाबाद, सिवली और दक्षिण कोलकाता में 4 रैलियां होनी है. अब रैली में पूरे जिले के लोगों को एक जगह आने की जरूरत नहीं होगी और हर विधान सभा में प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए बड़े-बड़े स्क्रीन लगाए जाएंगे. इसके बाद रैली स्थल पर कम से कम लोग होंगे, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.More Related News