West Bengal: Babul Supriyo ने राजनीति से लिया सन्यास, फेसबुक पर पोस्ट लिख कही ये बात
Zee News
बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर पोस्ट लिख कहा कि मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा हूं. मैं हमेशा एक टीम का खिलाड़ी रहा हूं. एक ही पार्टी का समर्थन किया है- भाजपा.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख सार्वजनिक राजनीति से सन्यास लेने की बात कही. BJP MP & ex-Union Minister Babul Supriyo quits politics, makes an announcement through his Facebook page. बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'अलविदा. मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) में से किसी ने मुझे नहीं बुलाया है, मैं कहीं नहीं जा रहा. सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ना पड़ रहा है.' "Goodbye. I'm not going to any political party. TMC, Congress, CPI(M) nobody has called me, I'm not going anywhere...One need not be in politics to do social work," he postsAnmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?