West Bengal Assembly Election: अमित शाह 21 मार्च को जारी करेंगे BJP का घोषणापत्र, OBC पर हो सकता है बड़ा ऐलान
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बंगाल यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) जारी करेंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) रविवार यानी 21 मार्च को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल यात्रा के दौरान पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट (घोषणापत्र) जारी करेंगे. अमित शाह इसी दिन पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक सार्वजनिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. BJP manifesto for West Bengal assembly elections will be released by Union Home Minister Amit Shah on 21st March at Kolkata: Kailash Vijayvargiya BJP Central Observer for West Bengal भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने घोषणापत्र में कई ऐलान कर सकती है. इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को लेकर बड़ी घोषणा संभव है और पार्टी राज्य की कुछ जातियों को OBC में शामिल करने का ऐलान कर सकती है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?