West Bengal में अभी भी जारी है 'खेला', BJP कार्यकर्ता के परिवार को दी गई पैतृक गांव छोड़ने की धमकी!
Zee News
पश्चिम बंगाल के बर्दवान में रहने वाले बीजीपी कार्यकर्ता नवीन सरकार के परिवार ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के लोगों ने उन्हें पैतृक गांव छोड़कर जाने की धमकी दी है. टीएमसी के एक नेता का कहना है कि नवीन ने चुनाव के दौरान हिंसा की थी, इसलिए उसे गांव में रहने का कोई हक नहीं है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्कर्स पर हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि राज्य सरकार अब बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को अपना पैतृक तक घर छोड़ने पर मजबूर करने लगी है. पूरा मामला बर्दवान शहर के आलमगंज इलाके का है, जहां तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) पार्टी से जुड़े कुछ लोगों ने ना सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता नवीन सरकार (Naveen Sarkar) की मां के साथ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें परिवार समेत जल्द से जल्द गांव छोड़कर चले जाने की धमकी भी दी. इस दौरान नवीन की मां ने टीएमसी के लोगों के सामने हाथ जोड़कर उन्हें गांव से ना निकालने की विनती की, लेकिन उनका मन नहीं पिघला, और वो जल्द गांव खाली करने की धमकी देते हुए वहां से चले गए.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?