Weekly Gold Price: इस हफ्ते अचानक सस्ता हुआ सोना, इतने रुपये तक गिर गए थे गोल्ड के दाम
AajTak
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के रेट 0.29 फीसदी यानी 5.07 डॉलर की तेजी देखने को मिली. वहीं, पिछले सप्ताह इसकी कीमतों में गिरावट देखी गई थी.
पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस सप्ताह सोने की कीमतों (Gold Price) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस हफ्ते सोने की कीमतें पिछले कई सप्ताह के मुकाबले अधिक गिर गईं. हालांकि, सप्ताह के अंत तक गोल्ड के रेट (Gold Rate) में इजाफा हुआ. भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार (26 अगस्त) को सोने की कीमतें 51,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. इस सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार को ही गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिली.
इस सप्ताह सोने के भाव का हाल
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई. सोना 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ. मंगलवार को सोने का भाव 51,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस सप्ताह सोने का भाव का ये सबसे लो रेट रहा.
अगर पिछले सप्ताह के भाव से इसकी तुलना करें, तो मंगलवार को गोल्ड 438 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था. इसके बाद बुधवार को सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली और ये 51,578 पर पहुंच गया. गुरुवार को सोने का भाव 51,958 पर क्लोज हुआ और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड का रेट 51,908 पर क्लोज हुआ था.
कितना महंगा हुआ गोल्ड?
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते गोल्ड की कीमतों में मात्र 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को सोने के रेट 0.29 फीसदी यानी 5.07 डॉलर की तेजी देखने को मिली और ये 1756.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. पिछले सप्ताह ये 1753.97 डॉलर प्रति औंस पर रहा था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.