Weekend Lockdown में मिला है वैक्सीनेशन का नंबर, तो ना हो परेशान, आपके लिए ये है खास प्लान
Zee News
सीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि इस अवधि में कोविड टीकाकरण का काम जारी रहेगा.
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सीएम लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं. इसी बीच सीएम योगी ने आदेश दिया है कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू (Weekend Corona Curfew) के दौरान भी कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) का काम होता रहेगा. बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार रात 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. वैक्सीनेशन के लिए आवागमन पर छूट सीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि इस अवधि में कोविड टीकाकरण का काम जारी रहेगा. वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आवागमन की पूरी छूट रहेगी. इसके साथ ही इंडस्ट्रियल यूनिट्स भी चलती रहेंगी. बता दें कि साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं है.More Related News