Vishal Mega Mart: शॉपिंग ही नहीं कमाई भी कराएगा ये सुपरमार्केट... IPO लाने की तैयारी, साइज 8000 करोड़!
AajTak
Vishal Mega Mart IPO Planing: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट इस साल की चौथी तिमाही में अपना आईपीओ पेश कर सकती है. ये आईपीओ करीब 1 अरब डॉलर साइज का होने का अनुमान जाहिर किया जा रहा है.
विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart), ये नाम तो आपने सुना ही होगा और अपने शहर में कभी न कभी इसमें शॉपिंग करने के लिए गए ही होंगे. अब ये इंडियन सुपरमार्केट चेन आपको कमाई कराने की तैयारी कर रही है. जी हां, अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है. विशाल मेगा मार्ट इस साल अपना आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO) लाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए कंपनी ने दो बैंकों का चयन भी कर लिया है.
इन दो बैंकों के साथ बातचीत जारी!
सुपरमार्केट चेन संचालित करने वाली Vishal Mega Mart अब आईपीओ लाने की प्लानिंग कर रही है और इस दिशा में उसने अपने कदम उठाना भी शुरू कर दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट इस साल आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ बातचीत कर रहा है. इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों बैंक इस साल की चौथी तिमाही में सुपरमार्केट श्रृंखला को शेयर बिक्री के लिए IPO लाने में मदद करेंगे.
इतना बड़ा हो सकता है कंपनी का IPO
विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ के साइज (Vishal Mega Mart IPO Size) की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम स्थित इस कंपनी द्वारा अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 850 मिलियन डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच जुटाने की उम्मीद है. यानी भारतीय करेंसी में गणना करें तो इस आईपीओ का आकार करीब 7080-8330 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. हालांकि, हम इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर रहे हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अपना IPO लाने के लिए कंपनी अन्य बैंकों को भी साथ ला सकती है.
देश में 550 से ज्यादा स्टोर्स मौजूद
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...