VIRAL VIDEO: 10 फीट ऊंची दीवार फांदकर कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ
AajTak
Leopard Dog Viral Video: तेंदुआ कुत्ते पर पहले झपट्टा मारता है. इसके बाद उसे अपने मुंह में दबाकर उसे 10 फुट ऊंचाई के गेट से उछलकर बाहर निकाल जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल है.
Leopard Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक तेंदुआ कुत्ते को उठाता है. फिर उसे पकड़कर 10 फुट ऊंचाई के गेट से ले जाता है. इस वीडियो पर यूजर्स पर कई कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो छतरपुर का बताया गया है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वीडियो को ट्विटर पर IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने भी शेयर किया है. जिसे कई लोगों ने री-ट्वीट किया है. See that leopard. Others don’t stand a chance. Via WA. pic.twitter.com/Ha3X9eBwWl
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.