![Vikrant Massey ने शेयर की 'कुर्ता फाड़ हल्दी' की फोटोज, Sheetal Thakur संग करते दिखे मस्ती](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202202/vikrant_massey_and_sheetal_thakur-sixteen_nine.jpg)
Vikrant Massey ने शेयर की 'कुर्ता फाड़ हल्दी' की फोटोज, Sheetal Thakur संग करते दिखे मस्ती
AajTak
विक्रांत मैसी ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से अचानक शादी करके फैंस को खुशियों भरा सरप्राइज दिया है. ये शादी शीतल के होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हुई. शादी के बाद विक्रांत और शीतल ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. अब कपल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी सामने आ गई हैं.
विक्रांत मैसी ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से अचानक शादी करके फैंस को खुशियों भरा सरप्राइज दिया है. ये शादी शीतल के होमटाउन हिमाचल प्रदेश में हुई. शादी के बाद विक्रांत और शीतल ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. अब कपल की हल्दी सेरेमनी की फोटोज भी सामने आ गई हैं.
शीतल ठाकुर और विक्रांत मैसी ने अपनी हल्दी सेरेमनी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में दोनों को मस्ती करते देख सकते हैं. दोनों के चेहरे हल्दी में सने हैं और दोनों की खुशी देखने लायक है.
More Related News