
Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: ऋतिक- सैफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया सिक्का, दूसरे दिन बढ़ी कमाई
AajTak
Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: विक्रम वेधा को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. लोगों को भी फिल्म पसंद आ रही है, लेकिन फिर भी पहले दिन फिल्म का बिजनेस थोड़ा ठंडा रहा. लेकिन शनिवार को अच्छे का फिल्म को फायदा हुआ. विक्रम वेधा की दूसरे दिन की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Vikram Vedha Box Office Collection Day 2: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विक्रम वेधा की रिलीज से पहले उम्मीद की जा रही थी कि ब्रह्मास्त्र के बाद विक्रम वेधा दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनेगी, लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं पाया. अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
दूसरे दिन फिल्म ने की कितनी कमाई?
विक्रम वेधा को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. लोगों को भी फिल्म पसंद आ रही है, लेकिन फिर भी पहले दिन फिल्म का बिजनेस थोड़ा ठंडा रहा. शनिवार को छुट्टी और अच्छे रिव्यू का फिल्म को फायदा हुआ. विक्रम वेधा की दूसरे दिन की कमाई में 25% से 30% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, विक्रम वेधा ने दूसरे दिन 12.70 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में करीब 23.28 से 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
पहले दिन ऐसी रही कमाई
वहीं, पहले दिन की कमाई की बात करें तो ऋतिक और सैफ की फिल्म ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे. उम्मीद की जा रही थी पहले दिन विक्रम वेधा भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी, लेकिन फिल्म इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज से भी पीछे रही.
हालांकि, विक्रम वेधा की कमाई में शनिवार को आए उछाल के बाद उम्मीद की जा रही है कि रविवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी. नवरात्रि और दशहरे की छुट्टी पर फिल्म का कलेक्शन बेहतर हो सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि छुट्टियों का फिल्म के कलेक्शन को कितना फायदा पहुंचता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.