Vikram Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर विक्रम की दहाड़, दूसरे दिन बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड
AajTak
कमल हासन उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका काम स्क्रीन पर बोलता है. विक्रम फिल्म में भी उनकी एक्टिंग ने लोगों को क्रेजी कर डाला है. ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 58 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन भी विक्रम ने काफी उम्दा कमाई कर डाली है.
Vikram Box Office Collection Day 2: इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की बछौर सी हुई. 3 जून को सिनेमाघरों में फैंस को एक नहीं, बल्कि तीन नई फिल्मों की सौगात मिली. यानी इस हफ्ते दर्शकों के पास देखने के लिये तीन बड़ी फिल्में विक्रम, सम्राट पृथ्वीराज और मेजर थीं. सम्राट और मेजर के मुकाबले कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम ने पहले ही हफ्ते जबरदस्त कमाई कर डाली है.
विक्रम ने बनाया रिकॉर्ड कमल हासन उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका काम स्क्रीन पर बोलता है. विक्रम फिल्म में भी उनकी एक्टिंग ने लोगों को क्रेजी कर डाला है. ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 58 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन भी विक्रम ने काफी उम्दा कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के मुताबिक, कमल हासन स्टारर मूवी ने दूसरे दिन वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.
In 2 days, #Vikram crosses the ₹ 100 Cr Mark at the WW Box Office.. Phenomenal.. 🔥@ikamalhaasan @VijaySethuOffl #FahadhFaasil @Suriya_offl @Dir_Lokesh @anirudhofficial @RKFI @turmericmediaTM
Jasleen Matharu के बाद Rani Chatterjee के साथ दिखे भजन सम्राट Anup Jalota, आखिर मामला है क्या?
इसका मतलब विक्रम ने रिलीज के दूसरे दिन दुनियाभर में 42 करोड़ की कमाई कर डाली है. पहले वीकेंड पर 100 करोड़ की कमाई करने वाली विक्रम दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसके साथ ही कमाई के मामले में कमल हासन की मूवी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और अदिवि शेष की मेजर से काफी आगे निकल चुकी है.
कोरोना की चपेट में आये Aditya Roy Kapur, टल गया 'ओम: द बैटल विदइन' फिल्म का ट्रेलर!
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.