Video: लेबनान के बेरुत में प्रदर्शन के दौरान हुई फ़ायरिंग में छह की मौत, 32 घायल
Zee News
इस हादसे पर लेबनान के वज़ीरे आज़म नजीब मिकाती ने शुक्रवार को एक दिन के शोक का ऐलान किया है. वहीं, इस घटना पर रद्देअमल का इज़हार करते हुए राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कहा, 'हम किसी को भी अपने फ़ायदे के लिए देश को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देंगे.”
बेरुत: लेबनान के दारुल हुकूमत बेरुत में गुरुवार को एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई फ़ायरिंग की नतीजे में 6 लोगों की मौत हो गई, जब कि 30 से ज्यादा अफराद ज़खमी हो गए. बेरुत में प्रदर्शनकारी पिछले साल बेरुत के बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोट की जांच कर रहे जज की मुखालित में जमा हुए थे. ये प्रदर्शनकारी जज तारेक बिटर को को बदलने की मांग कर रहे थे कि इसी दरमियान फायरिंग शुरू हो गई और 6 लोग मारे गए. سقط عدد من المحتجين السلميين بين شهيد وجريح في إطلاق نار وأعمال قنص قام بها مسلحون باتجاههم في منطقة الطيونة خلال توجههم إلى قصر العدل في بيروت للمشاركة في وقفة رمزية رفضاً لتسييس التحقيق في قضية إنفجار مرفأ بيروت
याद रहे कि पिछले साल बेरुत के बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोट में करीब 219 लोग मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्रदर्शनकारी हिज़्बुल्लाह और अमाल नामक संगठनों के हिमायती थे जो बेरुत विस्फोट की जांच कर रहे जज को बदलने की मांग कर रहे थे.