Video: तालिबान के सवाल पर पाकिस्तनी PM ने साधी चुप्पी, भारत-पाक संबंध में RSS को बताया 'रोड़ा'
Zee News
Indo Pak relations: जब इमरान खान से अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान के किरदार और सरहद पार दगशदगर्दी पर सवाल पूछा गया तो इससे वह बचते हुए नज़र आए.
ताशकंद: पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान (Imran Khan) सेंट्रल-साउथ एशियन कॉन्फ्रेंस (Central South Asian Conference) में हिस्सा लेने के लिए ताशकंद पहुंच चुके हैं. यहां उनसे जब भारत-पाकिस्तान के तअल्लुकात के हवाले से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सिलसिसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नज़रियात आड़े आते हैं. लेकिन वहीं, जब इमरान खान से अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान के किरदार और सरहद पार दगशदगर्दी पर सवाल पूछा गया तो इससे वह बचते हुए नज़र आए. Pakistan PM Imran Khan answers ANI question, 'can talks and terror go hand in hand?'. Later he evades the question on whether Pakistan is controlling the Taliban. अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई पर पाकिस्तानी किरदार पर चुप्पी जब पाकिस्तान के वज़ीरे आज़म इमरान खान (Imran Khan) से पूछा गया, क्या बातचीत और आतंकवाद, दोनों साथ-साथ चल सकते हैं? इमरान खान ने कहा, 'मैं भारत से कह सकता हूं कि हम लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं कि हम तहज़ीब के दायरे में पड़ोसियों की तरह रह सकें लेकिन हम क्या कर सकते हैं. आरएसएस के नज़रीये आड़े आ गए हैं?' इसके बाद इमरान खान सवालों से बचते हुए आगे बढ़ गए. इमरान खान से पूछा गया कि क्या तालिबान पर पाकिस्तान का कंट्रोल नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ इलज़ाम लगाए जा रहे हैं. इन सवालों का जवाब दिए बिना ही इमरान आगे बढ़ गए.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?