![Video: डोली में बैठकर 'मुकेश' संग शादी रचाने आईं 'सपना', The Kapil Sharma Show में आएंगे ऑनस्क्रीन विलेन्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/collage-2_2_10-sixteen_nine.jpg)
Video: डोली में बैठकर 'मुकेश' संग शादी रचाने आईं 'सपना', The Kapil Sharma Show में आएंगे ऑनस्क्रीन विलेन्स
AajTak
मेकर्स ने शो का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें ऑनस्क्रीन विलेन्स कपिल शर्मा के इस शो में हंसी के ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ऑनस्क्रीन ये विलेन्स जितने गंभीर और गुस्से में लगते हैं, रियल लाइफ में यह उतने ही मजाकिया और मनोरंजक होते हैं.
टीवी का पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच हंसी के ठहाके लगाने हर वीकेंड नए एपिसोड्स के साथ आता है. पहले तो कोविड-19 की वजह से ऑडियन्स शो में कम आ रही थी, लेकिन अब फुल स्ट्रेंथ में यह नजर आती है. कपिल का शो एक ऐसी जगह है, जहां दर्शक केवल मनोरंजन के लिए आते हैं. हर हफ्ते अलग फील्ड से इस शो में सेलेब्स आते हैं. इस बार ऑनस्क्रीन विलेन्स आने वाले हैं. इसमें मुकेश ऋषि, आशीष विद्यार्थी, यश पाल शर्मा और अभिमन्यू सिंह नजर आएंगे.
वीडियो हो रहा वायरल मेकर्स ने शो का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें ऑनस्क्रीन विलेन्स कपिल शर्मा के इस शो में हंसी के ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि ऑनस्क्रीन ये विलेन्स जितने गंभीर और गुस्से में लगते हैं, रियल लाइफ में यह उतने ही मजाकिया और मनोरंजक होते हैं. सोनी टीवी ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "विलेन हमें हंसाने आ रहे हैं, यह पता था. पर उसमें सपना को अपना मुकेश मिलेगा, यह अब पता चला. 'द कपिल शर्मा शो' शनिवार-रविवार रात साढ़े नौ बजे देखिए."
कपिल शर्मा के इस शो में कृष्णा अभिषेक, 'सपना' का किरदार निभाते नजर आते हैं. यह एक फीमेल कैरेक्टर है, जिसे निभाकर कृष्णा दर्शकों को हंसाते नजर आते हैं. दर्शकों के बीच इनका यह किरदार बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है. सपना की एंट्री इस बार शो में एक डोली में होगी. दुल्हन के गेटअप में सपना अपने मुकेश से मिलती हैं. डांस करती हैं जो वीडियो में साफ नजर आता है.
नहीं हो रहा आपका फेवरेट The Kapil Sharma Show ऑफएयर, सामने आई नई जानकारी
पिछले दिनों खबर थी कि कपिल शर्मा का यह शो ऑफएयर होने वाला है, लेकिन बाद में टीम के एक सदस्य ने कहा कि ऐसा नहीं है. कपिल शर्मा जून और जुलाई के महीने में विदेश यात्री पर रहेंगे. वहां वह लाइव परफॉर्म करेंगे. ऐसे में कपिल शर्मा पहले से ही कुछ एपिसोड्स का बैंक बनाकर रख रहे हैं, जिससे वह जब न हों तो यह एपिसोड्स प्रसारित किए जा सकें. फिर भी कुछ समय के लिए तो शो ऑफएयर होगा, लेकिन यह अभी कन्फर्म नहीं है.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...