VIDEO: करीना कपूर खान ने दिखाई नए घर की झलक, फैन्स को पसंद आया बेडरूम डिजाइन
AajTak
करीना कपूर खान वीडियो में बड़े से पोस्टर बेड पर बैठी नजर आ रही हैं जो लाल रंग की लड़की का बना हुआ दिखाई दे रहा है. साइड में बेडसाइड टेबल रखी है और उस पर लैंप रखे हैं. बेड के ऊपर व्हाइट कलर के ड्रेप्स लटके हैं, जिसकी मैटिंग के पिलो कवर हैं. वीडियो में करीना बेडरूम से दूसरे रूम में जाती नजर आ रही हैं. इस रूम में डार्क कलर की लड़की से काम हुआ नजर आ रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरा बेबी होने के बाद से थोड़ी कम एक्टिव रहती हैं. वह आजकल वजन कम करने में जुटी हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर खुद के नए घर का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बेडरूम से लेकर, गार्डन एरिया और ड्रॉइंग रूम तक की झलक शेयर की है. यह एक ब्रैंड एंडॉर्समेंट वीडियो है. ओरल हाइजीन पर करीना कपूर काफी कुछ कहती नजर आ रही हैं. वहीं, माउथ योग के बारे में भी जानकारी देती सुनाई दे रही हैं. करीना कपूर खान का यह वीडियो उन्हीं के घर में शूट हुआ है. फैन्स इनके घर की झलक देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. करीना ने शेयर किया वीडियो करीना कपूर खान वीडियो में बड़े से पोस्टर बेड पर बैठी नजर आ रही हैं जो लाल रंग की लड़की का बना हुआ दिखाई दे रहा है. साइड में बेडसाइड टेबल रखी है और उस पर लैंप रखे हैं. बेड के ऊपर व्हाइट कलर के ड्रेप्स लटके हैं, जिसकी मैटिंग के पिलो कवर हैं. वीडियो में करीना बेडरूम से दूसरे रूम में जाती नजर आ रही हैं. इस रूम में डार्क कलर की लड़की से काम हुआ नजर आ रहा है. कई बॉक्सेस और टाइपराइटर से इसे सजाया हुआ है. इसके अलावा कई स्केचेज भी दीवार पर नजर आ रहे हैं. करीना इसके बाद छोटी सी बालकनी में जाती हैं, जहां वह पौधों को पानी देती नजर आ रही हैं.More Related News