Vedaa Teaser: सुलह या जंग? नए मिशन पर जॉन अब्राहम, शरवरी देने वाली हैं बड़ा सरप्राइज
AajTak
डेढ़ मिनट के टीजर में बहुत ज्यादा कहानी तो नहीं बताई गई है, मगर शायद शरवरी यानी वेदा अपने माहौल से निकल भागने की कोशिश में है और जॉन अब्राहम से टकरा जाती है. कहानी में तमन्ना भाटिया, जॉन अब्राहम की लव-इंटरेस्ट या वाइफ के रोल में हैं.
'पठान' के बाद जॉन अब्राहम एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन अवतार में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. फरवरी में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'वेदा' की अनाउंसमेंट शेयर की थी, जिसमें वो बेहद इंटेंस एक्शन अवतार में नजर आ रहे थे. फिल्म में जॉन एक साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया भी हैं. अब 'वेदा' का टीजर आ गया है और जॉन का एक्शन अवतार बहुत भौकाली नजर आ रहा है.
टीजर में कहानी का हिंट फिल्म का टाइटल 'वेदा', कहानी में शरवरी वाघ के किरदार का नाम है. वो एक ऐसी लड़की के रोल में हैं जो राजस्थान के किसी इलाके में एक ऐसे सिस्टम में फंसी दिख रही है, जहां महिलाओं को बहुत दबाया जाता है. ट्रेलर में शरवरी कहती दिख रही हैं कि उन्हें किसी रक्षक की जरूरत नहीं है. 'वेदा' के टीजर में वो भी काफी एक्शन करती नजर आ रही हैं.
उनके बाद कहानी में एंट्री होती है जॉन अब्राहम की जो एक सोल्जर के रोल में हैं. उनका इंट्रो सीन कश्मीर में शूट हुआ है. इसमें वो बतौर सोल्जर किसी टेररिस्ट ऑपरेशन जैसी सिचुएशन में नजर आ रहे हैं. डेढ़ मिनट के टीजर में बहुत ज्यादा कहानी तो नहीं बताई गई है, मगर शायद शरवरी यानी वेदा अपने माहौल से निकल भागने की कोशिश में है और जॉन अब्राहम से टकरा जाती है. कहानी में तमन्ना भाटिया, जॉन अब्राहम की लव-इंटरेस्ट या वाइफ के रोल में हैं. शरवरी का काम फिल्म में काफ़ी दमदार नजर आ रहा है.
जॉन उसे ट्रेनिग देकर उसके अपने हालात से लड़ने के लिए तैयार करते हैं और उसके साथ उसकी लड़ाई का हिस्सा भी बनते हैं. फिल्म में अभिषेक बैनर्जी और आशीष विद्यार्थी जैसे दो दमदार एक्टर विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं जो वेदा को रोकना चाहते हैं. यहां देखिए 'वेदा' का टीजर:
कब रिलीज होगी 'वेदा'? जॉन की नई फिल्म को निखिल अडवाणी ने डायरेक्ट किया है जो उनके साथ पहले 'बाटला हाउस' भी बना चुके हैं. इन दोनों की जोड़ी पिछली बार बॉक्स ऑफिस पर फायदेमंद साबित हुई थी. इस बार ये दोनों क्या कमाल करते हैं ये जल्द ही थिएटर्स में पता चल जाएगा. 'पठान' में पठान को सुपर एक्शन स्टाइल में आने के बाद, जॉन थिएटर्स से दूर चल रहे थे. उनके फैन्स के लिए उनकी ये नई फिल्म काफी एक्साइटिंग होगी. 'वेदा' 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.