
Vastu Tips for money plant: मनी प्लांट घर में लगाया है तो ना करें ये गलतियां, उल्टे असर से हो जाएगी पैसों की तंगी
AajTak
Money plant vastu rules for money: अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए मनी प्लांट घर में होना बहुत अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि घर में सही तरीके से मनी प्लांट लगाने से घर में पैसों का आगमन बना रहता है. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट (Vastu Tips to Place Money Plant) का लाभ लेने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.
Money plant vastu tips for wealth: वास्तुशास्त्र में घर की सुख-समृद्धि के लिए लोग पेड़-पोधों का खास महत्व माना गया है. खासतौर से आर्थिक स्थिति के लिए मनी प्लांट घर में होना बहुत अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि घर में सही तरीके से मनी प्लांट लगाने से घर में पैसों का आगमन बना रहता है. वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट (Vastu Tips to Place Money Plant) का लाभ लेने के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.