Vanshaj: क्या इंसाफ की लड़ाई जीत पाएंगी 'युविका'? 'वंशज' की स्टोरीलाइन से इंप्रेस श्वेता तिवारी, शेयर किया प्रोमो
AajTak
'वंशज' सीरियल जून 2023 के महीने में टीवी पर शुरू होगा. श्वेता तिवारी ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- एक महिला होने के नाते, मैं इस प्रोमो से काफी रिलेट करती हूं. एक बेहद ही रिफ्रेशिंग कहानी लग रही है, बहुत दिनों बाद कुछ अलग देखने मिल रहा है.
जिस तरह बॉलीवुड अपनी स्टोरीलाइन और जॉनर में बदलाव करने की कोशिश में जुटा है, उसी तरह छोटे पर्दे की कहानियों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. सोनी सब चैनल एक नई, फ्रेश स्टोरीलाइन लेकर आ रहा है, जिसका नाम है 'वंशज'. यह कहानी एक ऐसी महिला की है जो परिवार का हिस्सा होकर भी नहीं. पर अपने हक की लड़ाई लड़ना यह जरूर जानती है.
सामने आया नया प्रोमो एक्ट्रेस अंजलि ततरारी सीरियल में 'युविका प्रेमराज महाजन' का किरदार निभाने वाली हैं. हालांकि, जो प्रोमो सोशल मीडिया पर सोनी सब चैनल की ओर से शेयर किया गया है, उसमें यह तो नहीं बताया गया कि आखिर इस लड़की का महाजन परिवार से कनेक्शन क्या है, पर इतना जरूर समझ आ रहा है कि युविका अपने हक की लड़ाई के लिए अपने परिवार से इंसाफ चाहती है.
प्रोमो की शुरुआत होती है 'अगला महाजन कौन?' बिलबोर्ड से, जिसे युविका मेट्रो में बैठी देख रही हैं. साथ ही ब्रेकिंग न्यूज में बताया जा रहा है कि आखिर महाजन ग्रुप ऑफ कंपनीज का चेयरमैन कौन होगा? लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो न्यूज चैनल्स पर छाया हुआ है, जहां महाजन कंपनीज के चेयरमैन की घोषणा होने वाली है. इधर पुनीत इस्सर बता रहे हैं कि महाजन के चेयरमैन बनने के लिए एक यंग, डायनैमिक और फोकस्ड व्यक्ति की जरूरत है और वो सभी खूबियां इनके पोते के अंदर होती हैं. इतनी देर में युविका, मेट्रो से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच जाती हैं और कहती हैं कि इस एम्पायर को संभालने के लिए काबिलियत भी चाहिए बडे़पापा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मीडियाकर्मी पूछते हैं कि आप कौन हैं? इसपर एक्ट्रेस अपना नाम बताते हुए कहती हैं युविका प्रेमराज महाजन. और प्रोमो खत्म हो जाता है.
बैकग्राउंड में आवाज आती है, सीखा है उसने गीता के सार से, आंच आए अधिकार पर तो लड़ना पड़ता है परिवार से. 'वंशज' का प्रोमो यहीं खत्म हो जाता है. बता दें कि यह सीरियल जून 2023 के महीने में टीवी पर शुरू होगा. श्वेता तिवारी ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- एक महिला होने के नाते, मैं इस प्रोमो से काफी रिलेट करती हूं. एक बेहद ही रिफ्रेशिंग कहानी लग रही है, बहुत दिनों बाद कुछ अलग देखने मिल रहा है. सोनी सब आपने अच्छा काम किया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.