'Vaccines बचाने के मकसद से लिया COVID patients को 3 महीने बाद टीका देना का फैसला'
Zee News
देश में कोरोना से बढ़ते प्रसार के साथ इस महामारी पर लगाम कसने के लिए वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों वैक्सीन की कमी का हवाला देकर 18 से 44 वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान को रोक भी दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना से बढ़ते प्रसार के साथ इस महामारी पर लगाम कसने के लिए वैक्सीनेशन भी काफी तेजी से किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों वैक्सीन की कमी का हवाला देकर 18 से 44 वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान को रोक भी दिया है. इसके साथ ही वैक्सीन की कमी के मुद्दे पर केंद्र और राज्यों के अपने-अपने तर्क हैं. इस बीच सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि कोरोना से रिकवर होने वालों को तीन महीने बाद वैक्सीन देने का फैसला टीके की बचत के लिए किया गया है. सरकारी पैनल के प्रमुख ने कहा कि सभी व्यस्कों का एक साथ वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता क्योंकि पहले सबसे जरूरतमंद वर्ग को टीका लगाना ज्यादा जरूरी है. बता दें देश में 18 की उम्र पार चुके लोगों के लिए भी 1 मई से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है.More Related News