Uttarakhand Results: उत्तराखंड बोर्ड ने किए 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसा रहा परीक्षा परिणाम
Zee News
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वी और 12वी के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये. इस बार बिना परीक्षा लिए ही घोषित किये गए हैं. इस बार हाइस्कूल का रिजल्ट 99.09% रहा.
देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने 10वी और 12वी के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये. इस बार बिना परीक्षा लिए ही घोषित किये गए हैं. इस बार हाइस्कूल का रिजल्ट 99.09% रहा. जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.33 और छात्राओं का 98.86 फीसदी रहा. जबकि इंटर में 99.56 प्रतिशत रिजल्ट रहा. जिसमे छत्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा. हाईस्कूल में जहां छात्र छात्राओं से आगे रहे, वहीं इंटर में छात्राएं छात्रों से आगे रही. LIVE TVAnmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?