Uttarakhand में कांग्रेस को बड़ा झटका, MLA Rajkumar ने बदला पाला; BJP में शामिल
Zee News
उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. राज्य में एससी समुदाय के नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले पुरोला से विधायक राजकुमार (Rajkumar) बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
नई दिल्ली: उत्तराखंड के प्रभावशाली दलित कांग्रेस विधायक राजकुमार (Rajkumar) रविवार को पहाड़ी राज्य में विधान सभा चुनाव से कुछ महीने पहले भाजपा (BJP) में शामिल हो गए. पुरोला से दूसरे कार्यकाल के विधायक (Purola MLA) राजकुमार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए. नई दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में भाजपा में शामिल होते पुरोला से कांग्रेस विधायक श्री राजकुमार जी... भाजपा (BJP) में राजकुमार (Rajkumar) का स्वागत करते हुए उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा, 'वह दो बार विधायक रहे हैं और राज्य भर में प्रभाव रखने वाले अनुसूचित जाति के नेता हैं. उन्होंने जीवन भर काम किया और हमेशा गरीबों की मदद की. कई मौकों पर उन्होंने भाजपा के अच्छे काम की सराहना की. उनके शामिल होने से भाजपा को मदद मिलेगी.' मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 'उन्होंने हमेशा समाज के गरीब और वंचित वर्गों के लिए काम किया. भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए काम कर रही है और कुमार जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे.' लाइव देखें :-Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?