USA vs PAK Highlights, T20 World Cup 2024: सुपर ओवर में पाकिस्तान का 'तख्तापलट', अमेरिका ने वर्ल्ड कप में किया बाबर ब्रिगेड का बंटाधार, ऐसे हुआ खेला
AajTak
Super over USA vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान के होश उड़ाकर रख दिए. मैच पहले बराबरी पर छूटा इसके बाद, अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में पलट दिया, आखिर सुपर ओवर में क्या हुआ, आइए आपको बताते हैं.
PAK vs USA T20 World Cup 2024 Super over Highlights: अमेरिका (USA) ने गुरुवार (7 जून) को सुपर ओवर (Super Over in T20 World Cup 2024) में पूर्व टी20 चैंपियन पाकिस्तान को हराकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला और सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया.
पाकिस्तान ने डलास में खेले गए इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 159 रन बनाए, वहीं जवाब में USA ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मैच खत्म हुआ. सुपर ओवर में USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका.
टी20 वर्ल्ड कप का यह रिजल्ट 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की चौंकाने वाली हार की याद दिला रहा है, आयरलैंड तब अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहा था.
यह पाकिस्तान की चार टाई मैचों (सुपर ओवर और बॉल आउट) में तीसरी हार है और अमेरिका की दो सुपर ओवर में जीत है. बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान दूसरा टेस्ट खेलने वाला देश है जिसे अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल में हराया है. यह पहली बार है जब पाकिस्तान टी20आई में किसी गैर-पूर्ण सदस्य टीम से हारा है. यूएसए ने कनाडा पर जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की थी.
पाकिस्तान Vs अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप मैच की हाइलाइट्स पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (44), शादाब खान (40) सबसे सफल बललेबाज रहे. वहीं अंत में आकर शाहीन शाह आफरीदी (23 नॉट आउट) और इफ्तिखार अहमद (18) ने भी अपने हाथ खोले, जिस कारण पाकिस्तान सम्मानजनक स्कोर बना पाया. एक समय पाकिस्तान के 3 विकेट महज 26 रन पर ही गिर गए थे. यहां से लगा रहा था कि पाकिस्तान की बुरी हार होगी लेकिन बाबर आजम और शादाब खान ने टीम को संभाल लिया.
USA की ओर नोस्तुश केंजीगे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेअ लिए. वहीं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर ने 2 तो पाकिस्तानी मूल के अली खान ने 1 विकेट लिया. वहीं भारतीय मूल के जशदीप सिंह को भी एक विकेट मिला.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.