US TOP-10: अमेरिका, जापान और फिलीपींस की व्हाइट हाउस में हुई बैठक
AajTak
साउथ चीन सी में चीन की बढ़ती आक्रामकता से निपटने के लिए अमेरिका, जापान और फिलीपींस एक साथ आ गए हैं. तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की व्हाइट हाउस में बैठक हुई. जिसमें जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस शामिल हुए. देखें यूएस टॉप-10.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.