'परिणाम गंभीर होंगे...', ढाका में शेख मुजीबुर्रहमान के घर आगजनी, अवामी लीग ने यूनुस सरकार को दी चेतावनी
AajTak
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. इस दौरान उनकी बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ऑनलाइन संबोधन दे रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित उनके घर के सामने हजारों लोग जमा हो गए थे. सोशल मीडिया पर हसीना को रात 9 बजे (बीएसटी) अपना संबोधन देना था, जिसके बाद शाम को ही लोगों ने "बुलडोजर जुलूस" का आह्वान किया.
दरअसल, शेख हसीना की अवामी लीग ने गुरुवार 6 फरवरी को बांग्लादेश की परिवहन व्यवस्था को बंद करके राजमार्गों सहित ढाका को बंद करने की योजना बनाई थी. हालांकि नियोजित विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
उधर, मुजीबुर्रहमान के आवास पर हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, "जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है. यह राष्ट्रीय और राज्य संसाधनों को अपनी निजी संपत्ति समझती है. सत्ता के मद में चूर यह अलोकतांत्रिक सरकार जनता के प्रति पूरी तरह उदासीन है. घरेलू तथा विदेशी षडयंत्रों के माध्यम से एक अनिर्वाचित तथा गैरजिम्मेदार सरकार ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकते हुए खुद को लोगों पर भारी बोझ की तरह थोप दिया है."
'युनूस सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना'
बयान में आगे कहा गया, "युनूस सरकार ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीन लिया है. इसके विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक संस्था को दमन तथा यातना का सामना करना पड़ता है. लोगों को इस दमन की स्थिति से मुक्त करने तथा उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को स्थापित करने के लिए बांग्लादेश अवामी लीग ने कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की घोषणा की है. देश की जनता अपने अधिकारों की मांग को लेकर मुखर है और अवामी लीग के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है."
शेख हसीना की पार्टी ने कहा, "अवामी लीग के प्रति लोगों के बढ़ते समर्थन से डरी फासीवादी सरकार अपने डर और नाकामी को छिपाने के लिए आतंक का सहारा ले रही है. सरकार बार-बार अन्यायपूर्ण और अवैध गिरफ्तारियों की धमकी देती है, लेकिन इस राक्षसी सरकार की खूनी निगाहों के बावजूद अवामी लीग के नेता और कार्यकर्ता जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की स्थापना के लिए संघर्ष जारी रखे हुए हैं. वे बुरी ताकतों के विनाश का मंत्र जानते हैं. इसलिए इन आजादी पसंद लोगों को डरा-धमकाकर हराने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसके बजाय वे हर दिन अपनी एकता और ताकत को मजबूत कर रहे हैं, जिससे यह संघर्ष और तेज होता जा रहा है."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तेजी दिखाते हुए अपने सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर मेक्सिको और कनाडा पर प्रतिबंध तो लगा दिया लेकिन वे 24 घंटे में ही पीछे हट गए. यहां सवाल अरबों डॉलर अमेरिकी बिजनेस का था. अगर अमेरिका इस टैरिफ पर कायम रहता तो उसके अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को अरबों डॉलर की चोट लग सकती थी साथ ही अमेरिका में महंगाई भी बढ़ सकती थी. फिलहाल अमेरिका इस टैरिफ युद्ध से पीछे हट गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में टैरिफ नीति को लेकर बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं. मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ उनका सख्त रुख अब बदल चुका है, और उन्होंने इन देशों के नेताओं से बातचीत के बाद टैरिफ योजना को एक महीने के लिए टाल दिया है. इसी बीच, वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की तैयारी में हैं. यह बातचीत मंगलवार को फोन पर होनी है, लेकिन इसका एजेंडा अब तक साफ नहीं हुआ है.
अमेरिका ने 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने 15 लाख अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का ऐलान किया है, जिसमें 18,000 भारतीय भी शामिल हैं. अमेरिका में कुल 7,25,000 भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं. भारत में भी रोहिंग्या मुसलमानों जैसे अवैध प्रवासियों की समस्या है, लेकिन उन्हें वापस भेजने में कई बाधाएं आती हैं. अमेरिका और भारत के बीच अवैध प्रवासियों से निपटने के तरीके में अंतर है.
अवैध प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप की सख्ती के बाद अमेरिका से 205 अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी हो रही है. अमेरिकी सेना का विमान आज भारत के लिए रवाना हुआ है. इसके भारत के अमृतसर में उतरने की संभावना है. ट्रंप प्रशासन के आने के बाद ये पहला विमान है जिसमें ऐसे भारतीय स्वदेश वापसी कर रहे हैं जो जिन्होंने अमेरिका में वैध तरीके से एंट्री नहीं ली थी.