![US: कॉकपिट में घुसने की कोशिश नाकाम, प्लेन से रनवे पर कूदा शख्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202106/plane_0-sixteen_nine.jpg)
US: कॉकपिट में घुसने की कोशिश नाकाम, प्लेन से रनवे पर कूदा शख्स
AajTak
यूनाइटेड एक्सप्रेस फ्लाइट नंबर 5365 को लॉस एंजिल्स से साल्ट लेक सिटी जाना था. फ्लाइट को रनवे की तरफ लेकर जाया जा रहा था. उसी वक्त यह हंगामा हुआ.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर फिर से हंगामे की खबर है. वहां एक शख्स ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की, फिर नाकाम होने पर उसने चलते प्लेन से छलांग लगा दी. इसमें उसको चोट भी आई हैं, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. ठीक होते ही उसे फिर हिरासत में ले लिया जाएगा.More Related News