![Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड, लहराई गजरों से सजी पैरों को छूती अपनी चोटी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202202/urvashi-1-sixteen_nine.jpg)
Urvashi Rautela ने बनाया नया रिकॉर्ड, लहराई गजरों से सजी पैरों को छूती अपनी चोटी
AajTak
शिमरी सिल्वर साड़ी के साथ पैरों को छूती उनकी चोटी उनपर खूब जंच रही है. उन्होंने अपने बालों पर सिर से लेकर पांव तक गजरा भी लगाया है. हाथ में मैचिंग बैंगल्स और माथे पर मांगटीका, उर्वशी के लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने अपनी इस चोटी को फ्लॉन्ट करते हुए कई वीडियोज शेयर किए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइलिश फैशन को हर बार दूसरों से अलग और यूनीक रखती हैं. अब उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है. उर्वशी ने बॉलीवुड में सबसे लंबी और घनी चोटी बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक्ट्रेस अपनी दोस्त की शादी में इस इंडियन लुक हेयरस्टाइल में पहुंची थीं जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने जिस ग्रेस और खूबसूरती के साथ अपनी चोटी को फ्लॉन्ट किया, उसने सभी को इंप्रेस किया है.
More Related News