
Urfi Javed ने कांच से बनी ड्रेस पहनकर छिपाया चेहरा, Video देखकर यूजर्स ने पीटा माथा
AajTak
उर्फी जावेद से कभी भी साधारण चीजों की कल्पना नहीं की जा सकती. हां ये जरूर कह सकते हैं कि वो सिंपल चीजों को नया ट्विस्ट देना जानती हैं. जैसे उन्होंने अभी किया. जैसे हम और आप कांच से बनी ड्रेस पहनने की सोच भी नहीं सकते. पर उर्फी ने ये कर दिखाया. उर्फी का नया वीडियो हैरान करने वाला है.
फैशन आइकन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने लुक से लोगों को सरप्राइज कर जाती हैं. हाल ही में उर्फी ने सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहनकर सबको सरप्राइज कर दिया. अभी लोग इस सरप्राइज को भूल भी नहीं पाये थे कि उन्होंने एक नया शॉक दे दिया है. यकीन मानिये इस बार उर्फी एक ऐसे रूप में आई हैं, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी.
उर्फी का हैरान करने वाला लुक उर्फी जावेद से कभी भी साधारण चीजों की कल्पना नहीं की जा सकती. हां ये जरूर कह सकते हैं कि वो सिंपल चीजों को नया ट्विस्ट देना जानती हैं. जैसे उन्होंने अभी किया. जहां हम और आप कांच से बनी ड्रेस पहनने की सोच भी नहीं सकते. वहीं उर्फी ने ये कर दिखाया. उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उर्फी कांच से बना मुखौटा पहने दिख रही हैं. उर्फी ने छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों से बने मुखौटे से फेस को पूरी तरह ढका हुआ है. उर्फी को देख कर बस यही फीलिंग आ रही है कि वो ऐसे में सांस कैसे ले रही होंगी.
यही नहीं, इससे पहले उर्फी ने सिल्वर पेपर से अपनी बॉडी को कवर किया था. वहीं अब अपना फेस कवर करने के लिये कांच का यूज किया है. उर्फी ने जो किया है. वो करने की हिम्मत सिर्फ वही दिखा सकती हैं. सोच कर डर लग रहा है कि कहीं उन्हें कांच चुभ ना गया हो. पर शायद ही उर्फी ने ऐसा करने से पहले ये बात सोची होगी.
उर्फी का दर्दे-ए-डिस्को इसमें कोई शक नहीं है कि उर्फी जावेद ने अपने लुक के साथ एक बड़ा स्टंट किया है. पर कई उन्हें ऐसे स्टंट करना काफी भारी भी पड़ गया है. मिरर से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने डांस मूव्स भी दिखाये हैं. वीडियो शेयर करते हुए उर्फी कैप्शन में लिखती हैं कि दर्द-ए-डिस्को! इसके आगे वो लिखती हैं कि इसमें क्या मेकअप हेयर क्रेडिट दूं.
उर्फी का वीडियो जितना हैरान कर देने वाला है. उतने ही हैरान करने वाले यूजर्स के कमेंट्स भी हैं. उर्फी का वीडियो देखने के बाद कोई उन्हें फीमेल राज कुंद्रा बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि ये क्या देख लिया. वीडियो पर आये कमेंट्स बता रहे हैं कि एक बार फिर उर्फी ने अपने लुक से सबको हैरान कर डाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.