UPSC Result: बिना कोचिंग घर पर हुई पढ़ाई, जानें टॉपर्स ने कैसे कामयाबी पाई
Zee News
UPSC Topper's Sucess Story: कहते हैं कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. इस कहावत को हर बार की तरह इस बार भी यूपीएससी (UPSC) परीक्षा के टॉपर्स ने साकार कर दिखाया है. सबसे मुश्किल परीक्षा को पार करने वाले प्रतिभागियों की सक्सेस स्टोरी सभी को प्रेरणा देती है.
नई दिल्ली: सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजे आ गए हैं. इस बार भी कुछ यूपीएससी (UPSC) टॉपर्स की कामयाबी की कहानी (Sucess Story) लोगों के दिलों को छूते हुए जिंदगी की नई राह दिखा गई. यहां बात उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की की मूल निवासी सदफ चौधरी (Sadaf Choudhary) की जिनकी सफलता पर अब पूरा परिवार गर्व कर रहा है.
'जहां चाह-वहां राह', इस कहावत को साकार किया है सदफ ने जिनका कहना है कि उन्होंने अपने घर पर ही पढ़ाई कर 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है. इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने कोई अलग से कोचिंग नहीं की. बल्कि जालंधर से BTech करने के बाद घर पर ही कड़ी मेहनत कर सिविल सेवा की तैयारी की और ये मुकाम हासिल किया.