UPSC Exam पास करने के बाद कैसे तय होती है IAS, IPS या IFS रैंक? जानें किसे मिलती है क्या जिम्मेदारी
Zee News
संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (UPSC Exam) पास करने के बाद किस तरह आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) या आईएफएस (IFS) की रैंक निर्धारित होती है. इन पदों के अधिकारियों की क्या भूमिकाएं होती हैं और वे क्या काम करते हैं.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. देश में हर साल लाखों छात्र यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देते हैं, लेकिन बहुत कम छात्रों को ही सफलता मिलती है. इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आईएएस, आईपीएस, आईईएस या आईएफएस अधिकारी पर चयन होता है. आपको बताते हैं कि एक ही एग्जाम पास करने के बाद किस तरह आईएएस, आईपीएस या आईएफएस की रैंक निर्धारित होती है. इन पदों के अधिकारियों की क्या भूमिकाएं होती हैं और वे क्या काम करते हैं. Zee News की सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में 24 सर्विसेसज होती हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी एग्जाम के जरिए किया जाता है. इन्हें दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहली है ऑल इंडिया सर्विसेज और दूसरी सेंट्रल सर्विसेज हैं, जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विसेज होती हैं.More Related News