UPPCS J 2022 Result: पिता पूर्व प्रधान न्यायाधीश, अब बेटा-बेटी भी बनेंगे जज, दोनों ने एकसाथ निकाला एग्जाम
AajTak
UPPCS J 2022 Result: भाई बहन ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा पास की है. सुधांशु और शैलजा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और परिवार को दे रहे हैं. शैलजा का कहना है कि आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे. सफलता उतनी जल्दी मिलेगी. शैलजा ने बताया कि वो अपना ज्यादातर समय सेल्फ स्टडी में व्यतीत करती थी.
UPPCS J 2022 Result: उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाली भाई-बहन की इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. भाई बहन ने जज बनकर रक्षाबंधन पर एक दूसरे को बड़ा उपहार दिया है. पढ़ाई में हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करने वाले दोनों भाई बहन ने अब एक ही पद पर चयनित होकर परिवार को गौरवान्वित किया है. न्यायिक परीक्षा की सफलता के शिखर पर पहुंच कर भाई बहन बेहद खुश हैं.
दो दिन पहले UPPCS J 2022 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही जैसे पता चला कि दोनों ही चयनित हो गए हैं. देखते ही देखते पूरा परिवार और शहर में रह रहे दूसरे रिश्तेदार भाई बहन को बधाई देने पहुंचने लगे. हर तरफ शैलजा और सुधांशु सिंह की तारीफ हो रही है. एक तय रूटीन में पढ़ने वाले दोनों भाई बहन आपस में नोट्स भी साझा करते थे.
शैलजा और सुधांशु मूल रूप से एत्मादपुर तहसील के गांव नगला अर्जुन के रहने वाले हैं. उनके पिता एटा से सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश आर बी सिंह मौर्य कालिंदी विहार स्थित आवास में परिवार के साथ रहते हैं. कालिंदी विहार के घर में शैलजा और सुधांशु के जज बनने की खबर के बाद इन दिनों बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. आर बी सिंह की 25 वर्षीय पुत्री शैलजा और 22 वर्षीय पुत्र सुधांशु ने ने पी सी एस जे की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. परीक्षा में शैलजा की 51 वी रैंक आई है जबकि सुधांशु ने 276 वी रैंक प्राप्त की है.
आर बी सिंह के बड़े बेटे भी भदोही जनपद में सिविल जज के पद पर तैनात हैं. शैलजा और सुधांशु ने विधि स्नातक की पढाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की है. शैलजा विश्विद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं. भाई बहन ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे की परीक्षा पास की है. सुधांशु और शैलजा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और परिवार को दे रहे हैं. शैलजा का कहना है कि आप जितना ज्यादा पढ़ेंगे. सफलता उतनी जल्दी मिलेगी. शैलजा ने बताया कि वो अपना ज्यादातर समय सेल्फ स्टडी में व्यतीत करती थी. आज सफलता मिलने पर वो बेहद खुश हैं.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.