UP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Zee News
राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 20 जिलों में बारिश की संभावना है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून की मेहरबानी देखने को मिल रही है. राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुमान के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 20 जिलों में बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी लखनऊ, प्रयागराज में हल्की बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. ये हैं वो जिले, जहां बारिश के हैं आसार मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, आगरा, मथुरा, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर और फर्रूखाबाद में तेज बारिश के साथ करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के लिए भी लोगों को चेताया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?