UP Corona Update: यूपी में बीते 24 घंटे में 226 नए मामले, 320 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
Zee News
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 17 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 226 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 320 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इतने लोगों की हुई मौत अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 17 लोगों की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में इस समय कुल 3,423 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अब तक कुल 16,89,416 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5% है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.1% चल रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?