UP: Chitrakoot जिले में भैंसे चराने गई थी 4 बच्चियां, तालाब में डूबने से हो गई मौत
Zee News
उत्तर प्रदेश (UP) के चित्रकूट जिले (Chitrakoot) में 4 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत (Death due to Drowning) हो गई. सभी लड़कियां (Girls) भैंसों को चराने गई थीं. मरने वाली लड़कियों में दो सगी बहनें भी शामिल है.
चित्रकूट, यूपी: उत्तर प्रदेश (UP) के चित्रकूट जिले (Chitrakoot) में 4 लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत (Death due to Drowning) हो गई. सभी लड़कियां (Girls) भैंसों को चराने गई थीं. मरने वाली लड़कियों में दो सगी बहनें भी शामिल है. घटना की सूचना पर मऊ एसडीएम नवदीप शुक्ला और मऊ कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
तालाब में डूबकर मरने वाली लड़कियों में 12 साल की किरन, 11 साल की बुधरानी, 10 साल की पार्वती और 11 साल की सविता 11 वर्ष शामिल है. सभी बच्चियां मंगलवार को भैसों को चराने के बाद तालाब में पानी पिलाने पहुंची थीं. वे तालाब में घुसे जानवरों को निकालने के लिए उसमें घुसी. उसी दौरान तालाब गहरा होने की वजह से वे गहरे पानी में डूबने (Drowning) लगीं.