UP Board Toppers 2022 Gift: अखिलेश यादव ने जन्मदिन पर यूपी बोर्ड टॉपर्स को बांटे लैपटॉप
AajTak
Akhilesh Yadav Birthday, UP Board Toppers 2022 Laptop: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था. यूपी के सीएम ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर टॉप 5 रैंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए लैपटॉप दिए.
Akhilesh Yadav Birthday, UP Board Toppers 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज, 01 जुलाई 2022 को अपना 49वां जन्मदिन (Akhilesh Yadav Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले छात्रों (UP Board Toppers 2022) को लैपटॉप देकर सम्मानित किया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 01 जुलाई 2022 को लखनऊ में 'मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह' का आयोजन किया. इस सम्मारोह में यूपी बोर्ड 10वीं क्लास के टॉप 5 और यूपी बोर्ड 12वीं क्लास के टॉप 5 छात्रों को बुलाया गया था. इन छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर पर लैपटॉप दिया गया. अखिलेश यादव ने समारोह में कहा कि सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है. हम सरकार में नही है फिर भी लैपटॉप बांट रहे है और उनको याद दिला रहे है.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड 12वीं टॉप 5 रैंक होल्डर्स पहली रैंक - दिव्यांशी (फतेहपुर) - 477 अंक दूसरी रैंक - अंशिका यादव (प्रयागराज), और योगेश प्रताप सिंह (बाराबंकी )- 475 अंक तीसरी रैंक - बाल कृष्ण (फतेहपुर) - 471 अंक चौथी रैंक - प्रखर पाठक (कानपुर), दिव्या मिश्रा (प्रयागराज), आंचल यादव (प्रयागराज), और अभिमन्यु वर्मा (बारबंकी) - 470 अंक पांचवी रैंक - जतिन राय (मुरादाबाद), स्वाति गोस्वामी (लखनऊ), और श्रेया सोनी (सुल्तानपुर) - 469 अंक
यूपी बोर्ड 10वीं टॉप 5 रैंक होल्डर्स पहली रैंक - प्रिंस पटेल (कानपुर) - 586 अंक दूसरी रैंक - संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद), और किरण कुशवाहा (कानपुर )- 585 अंक तीसरी रैंक - अनिकेत शर्मा (कन्नौज)- 584 अंक चौथी रैंक - पलक अवस्थी (कानपुर नगर) और आस्था सिंह (प्रयागराज) - 583 अंक पांचवी रैंक - एकता वर्मा (सीतापुर) , अथर्व श्रीवास्तव (रायबरेली), नैन्सी (कानपुर नगर), और प्रांशी द्विवेदी (कानपुर नगर)- 582 अंक
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 18 जून 2022 को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की थी. इस साल हाई स्कूल के छात्रों को ओवरऑल पास प्रतिशत 88.18 रहा जबकि यूपी बोर्ड 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड इंटर के टॉप 10 में कुल 28 छात्र शामिल हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.