UP Board Exam: बिना इम्तिहान पास होंगे 12वीं के स्टूडेंट्स! बोर्ड ने जारी किया नया हुक्म-नामा
Zee News
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अभी तक 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर गो-मगो की सूरते हाल बर्करार है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना की वजह से कई रियासतों में नर्सरी से लेकर 11वीं क्लास तक के सभी स्टूडेंट्स को बिना इम्तिहान के पास कर दिया गया है, लेकिन 12वीं क्लास के इम्तिहान के बारे में अभी तक कई जगह कोई मतला साफ नहीं हुआ है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ने एग्जाम कैंसिल होने के इशारे दिए हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अभी तक 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर गो-मगो की सूरते हाल बर्करार है. इसी दरमियान उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ने एक नया हुक्म नामा जारी किया है. इससे लोगों के ये कियास लगाने शुरू कर दिये हैं कि 0वीं के साथ ही 12वीं के स्टूडेंट्स बिना इम्तिहान के ही पास कर दिया जाएगा.More Related News